सरगुजा

सीखने के दौरान अनियंत्रित होकर कार 7 फीट गड्ढे में गिरी, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे
12-Dec-2024 8:57 PM
सीखने के दौरान अनियंत्रित होकर कार 7 फीट गड्ढे में गिरी, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,12 दिसंंबर। लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे कार सीखने के दौरान कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार 7 फीट गड्ढे में जा गिरी। एयरबैग खुलने से कार चालक और वाहन स्वामी बाल बाल बच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर झीनपुरी पारा निवासी वाहन स्वामी राजकुमार अपने चालक मोनू के साथ लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम में कार चलने सीखने गया हुआ था। कार चलाने सीखने के दौरान वाहन स्वामी ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पांव रख दिया जिससे कार तेज हो गई और आनियंत्रित कार 7 फीट गड्ढे में जा गिरी।

 कार का एयरबैग खुलने से कार में सवार राजकुमार और मोनू बाल-बाल बच गए, वहीं गाड़ी का सामने का हिस्सा पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।


अन्य पोस्ट