सरगुजा
जिला स्तर युवा उत्सव व महिला खेलकूद स्पर्धा आज
10-Dec-2024 10:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 10 दिसम्बर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा युवाओं और महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में बुधवार को प्रात: 08:30 बजे से शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। सहायक संचालक, युवा एवं कल्याण विभाग ने बताया कि सातों विकासखण्ड के चयनित सभी महिला खिलाडियों एवं युवा उत्सव में केवल प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल एवं एकल वर्ग के प्रतिभागी 11 दिसंबर को प्रात: 8:30 बजे से शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में उपस्थित होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


