सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 दिसंंबर। राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम डायल 112 वाहनों का निरीक्षण करने जिला सरगुजा पहुंची। आपातकालीन वाहन में कर्तव्यस्थ कर्मचारियों को रिस्पांस टाईम सुधारने सहित निर्धारित स्टोपेज़ पर वाहनों की उपस्थिति बनाये रखने निर्देशित किया गया।
ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता योजना प्रबंध/तकनिकी सेवायें के निर्देशन में डायल 112 योजना के माध्यम से अपराध नियंत्रण, जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के दृष्टिकोण से आमनागरिकों को निरंतर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
जनसामान्य को उक्त सेवा अविलम्ब व सरलता से मिल सके, इस उद्देश्य से राज्य स्तरीय टीम को सरगुजा जिले मे कार्यरत सभी डायल 112 वाहनो का निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा नोडल अधिकारी डायल 112 जिला सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व मे संयुक्त टीम को जिला सरगुजा की डायल 112 वाहन एवं उसमें तैनात बल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था।
राज्य स्तरीय टीम एवं डीपीसीआर की स्थानीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना कोतवाली, लुण्ड्रा, बतौली, गांधीनगर, उदयपुर, कमलेश्वरपुर, लखनपुर, सीतापुर एवं दरिमा में संचालित सभी ईआरव्ही वाहनों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा ईआरव्ही वाहनों मे कर्तव्यस्थ स्टॉफ को निर्देशित किया गया कि इवेंट के दौरान रिस्पांस टाईम का विशेष ध्यान रखे, ईवेन्ट मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर स्वाना हो, ईआरव्ही स्टाप मय वाहन निर्धारित स्टापेज पाईट पर उपस्थित रहे, ईआरव्ही में तैनात बल ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरे गणवेश में रहे एवं नशीले पदार्थ का सेवन न करें, ईआरव्ही का उचित रखरखाव करें।
राज्य स्तरीय टीम द्वारा इसी प्रकार सभी जिलों की ईआरव्ही का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। डायल 112 निरीक्षण टीम ने जिला सरगुजा के डायल 112 वाहनों के भौतिक निरीक्षण की संपूर्ण जानकारी जिले के नोडल अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत किया है।


