सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 दिसंंबर। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ 184 निकायों के कर्मचारी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिसंबर से रायपुर में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
कर्मचारियों की मुख्य मांगों में निकाय के कर्मचारियों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान करने, ओल्ड वेतन योजना लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर कर्मचारियों की पदोन्नति करने, 6वें व 7वें वेतनमान एरियस राशि भुगतान करने, नगरीय निकाय में ठेका पद्धति समाप्त करने शामिल है।
इसके पूर्व ही 12 से 14 नवंबर तक 6 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाय के कर्मचारी बिलासपुर में हड़ताल कर चुके है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया है कि शासन 6 सूत्रीय मांगो पर कोई विचार नहीं कर रहा है सिर्फ आश्वासन दे रहा है।
नगरीय निकाय के कर्मचारी आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कोई भी कर्मचारी या परिवार के सदस्य मतदान में भाग नहीं लेगे। इस संबंध में कर्मचारियों से चुनाव में भाग में नहीं लेने संबंधी प्रपत्र भरवाया गया है जिसे निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ एवं विभागीय मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को भी पत्र प्रेषित किया गया है। वर्तमान में कई नगरीय निकायों में 2 से 4 माह का वेतन भुगतान लंबित है।
इस संबंध में राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में 1 तारिख को वेतन भुगतान किये जाने हेतु आदेश भी प्रसारित किया गया है किन्तु नगरीय निकायों के अधिकारी आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं।


