सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 दिसंंबर। मेरे अगामी चार साल के राजनीतिक जीवन का लक्ष्य 2028 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को पुन: स्थापित करने का है। सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारणी की एक विशेष बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं के समक्ष अपना यह संदेश दिया।
संगठनात्मक गतिविधियों, नगरीय एवं पंचायत चुनाव एवं संविधान रक्षक अभियान के एजेंडे को लेकर यह बैठक रखी गई थी। इस बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग मौजूद थीं, जिन्होंने बैठक के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से एजेंडे को लेकर विस्तार से चर्चा की।
जरीता लैतफलांग का यह दौरा अपने प्रभार क्षेत्र में मौजूद सभी विधानसभाओं की संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर है। इसी सिलसिले में यह बैठक आयोजित हुई थी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी भी चुनाव को लडऩे और जीतने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि हम संगठन को इस प्रकार से तैयार कर रहे हैं कि अगामी विधानसभा चुनाव में पुन: वही जीत दोहरायेंगे जो कि 2018 में हासिल किया था। पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार गांव-गांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्भावना से कारवाई कर रही है। इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिये कार्यकर्ताओं को अगामी नगरीय और पंचायत चुनाव को जीतने के लिये कमर कस लेना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार, मुख्यमंत्री और विधायक हमारे द्वारा कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाये गये प्रतिमानों और कार्यक्रमों की घोषणा कर और फीता काटकर उसका श्रेय ले रहे हैं। हम उन्हें अपने कार्यो का श्रेय नहीं लेने देंगे। आज मौजूदा सरकार जो भी फीता कट रही है वो या तो हमारे द्वारा किये जा रहे कार्य थे या हमारे कार्यक्रम थे। मौजूदा सरकार आज 1 साल बीतने के बावजूद अपना मौलिक कार्यक्रम और योजना नहीं ला पाई है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान साल भर पहले मोदी की गारंटी में हरेक किसान को धान खरीदी पर 3100/रु प्रतिक्विंटल की दर से एकमुश्त भुगतान की बात कही गई थी लेकिन 1 साल में डबल इंजन की सरकार इस गांरंटी से पीछे हट गई है। प्रदेश की सरकार किसानों को मात्र 2300 रु. क्विंटल की दर से धान खरीदी का भुगतान कर रही है, जो कि सरासर धोखा है।
जिला कार्यकारणी की बैठक में अगामी स्थानीय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीतिक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम, औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, निगम सभापति एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, पीसीसी उपाध्यक्ष जे.पी. श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने किया। इस दौरान सरगुजा जिला कांग्रेस के सभी ब्लॉक कांग्रेस अघ्यक्ष सहित जिला एवं ब्लॉक की कार्यकारणी के सदस्य मौजूद थे।