सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 दिसंंबर। मणीपुर पुलिस ने हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 4 आरोपीयों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से नगद 8560/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किये गए। सभी आरोपी भाथूपारा मंदिर के पीछे आम जगह पर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक़ 7 दिसंंबर को थाना मणीपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भाथूपारा मंदिर के पीछे आम जगह पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 4 आरोपियों को मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम दिनेश दास भाथूपारा, विकास साहू मणीपुर, सतीश साहू मणीपुर, प्रिन्स साहू बंजारी थाना मणीपुर, का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से कुल 8560/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता जब्त किया गया।
आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना मणीपुर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।


