सरगुजा

3 लाख 75हजार का धान जब्त
02-Dec-2024 8:17 PM
3 लाख 75हजार का धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 दिसंबर। सरगुजा जिला के गेरसा धान समिति के नजदीक किसान के घर पर 250 बोरी धान के अवैध भंडारण पर तहसीलदार तुसार मानिक के द्वारा कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया है। जब्त धान की कीमत लगभग 3 लाख 75 हजार रुपए बताई गई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धरमु अग्रवाल झारखंड से धान मंगाकर समिति में बेचने की फिराक में किसान के घर भंडारण किया था, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है।


अन्य पोस्ट