सरगुजा

कर्मी ही कर रहा था दुकान में चोरी, बंदी
30-Nov-2024 10:26 PM
  कर्मी ही कर रहा था दुकान में चोरी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 30 नवंबर। प्रतापपुर के कदमपारा स्थित थोक किराना दुकान गर्ग इंटरप्राइजेज में चोरी करने वाले कर्मी को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी लंबे समय से दुकान पर काम कर रहा था और चोरी कर रहा था।

दुकानदार को जब लगातार चोरी होने का अहसास हुआ, तो उसने कयामुद्दीन निवासी टुकुडाढ़ पर निगरानी रखना शुरू कर दिया। आरोपी ने कई बार दुकान से कीमती सामान चुराकर दुकान के पीछे खेत में झाडिय़ों में छुपा दिया था। रात के समय, वह चुराए गए सामान को बोरे में भरकर घर ले जाता था और ग्राहकों के माध्यम से उसे अन्य दुकानों में बेच देता था।

आखिरकार, जब दुकानदार ने आरोपी को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, तो उसने चोरी किए गए सामान को छुपाने की कोशिश की। आरोपी ने बाद में पुलिस पूछताछ में अपनी चोरी की वारदातों को स्वीकार किया, जिसमें क्लासिक सिगरेट, तुलसी जर्दा, राज निवास गुटका, राजश्री, कलश तेल, अचार, विमल गुटका और अन्य कीमती सामान शामिल थे।

दुकानदार ने आरोपी को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस चोरी किए गए सामान को बेचने वाले अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के प्रयास में है।


अन्य पोस्ट