सरगुजा
रामानुजगंज,30 नवंबर। रामानुजगंज के तहसील ऑफिस के रीडर सहायक ग्रेड 3 का पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के संबंध में बताया गया है कि उक्त वीडियो में जो व्यक्ति पैसा ले रहा है वह मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत के रूप में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा महीनों दिन पहले अपने पिता की मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया था, परंतु प्रमाण पत्र कार्यालय से बाबू के द्वारा नहीं दिया जा रहा था। बात करने पर आए दिन बुलाया जाता था परंतु कोई न कोई बहाना बनाकर बात को आगे बढ़ा दिया जाता था, फिर एक दिन बाबू के द्वारा पैसे की मांग की गई हालांकि जितना मांग किया गया था उतना उपलब्ध नहीं होने पर कम पैसे देने की बात पर भी बात नहीं बनी तो मेरे द्वारा परिचित दुकान वाले से उधार लेकर दिया गया, तब उनके द्वारा अगले कुछ दिनों में आकर प्रमाण पत्र ले जाने की बात कही।
उक्त वीडियो के संबंध में नायब तहसीलदार के रीडर रामधन यादव का कहना था कि मेरे पास नकल शाखा का प्रभार है जिसमें नकल संबंधी कागजात देने के क्रम में मुझे टिकट का खर्च लेना पड़ता है जिसका प्रतिदिन का हिसाब मेरे द्वारा रखा जाता है और उस पैसे को मैं ऑफिस टेबल के दराज में ही रखता हूं। इसी क्रम में मेरा कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है जिसमें मुझे रिश्वत लेते दिखाया गया है उक्त आरोप मेरे ऊपर गलत लगाया गया है। तहसील कार्यालय के रीडर पर लगे उक्त आरोप के संबंध में एसडीएम रामानुजगंज एवं तहसीलदार रामानुजगंज के फोन रिसीव नहीं करने के कारण प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।


