सरगुजा

अलग-अलग जगहों से 290 क्विंटल धान जब्त
27-Nov-2024 9:36 PM
अलग-अलग जगहों से 290 क्विंटल धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 नवंबर। प्रशासनिक टीम द्वारा अलग-अलग जगहों से 290 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।

मंगलवार को प्रशासनिक टीम द्वारा अम्बिकापुर के ग्राम खाला के महामाया ट्रेडिंग राजेन्द्र अग्रवाल के गोदाम से 126 क्विंटल एवं ग्राम कंठी के निकेत ट्रेडिंग मदनलाल अग्रवाल के गोदाम से 104 क्विंटल अवैध रूप से भण्डारित धान जप्त किया। वहीं बुधवार को उदयपुर के ग्राम खम्हरिया में सुनील गुप्ता की दुकान में अवैध रुप से भण्डारित 10 क्विंटल, ग्राम सलका में अनिल गुप्ता की दुकान से 30 क्विंटल तथा ग्राम कुन्नी के संतोष यादव की दुकान से 20 क्विंटल धान जप्त किया गया किया। इस प्रकार प्रशासनिक टीम द्वारा 290 क्विंटल धान की जब्ती की गई है।


अन्य पोस्ट