सरगुजा

जुआ खेल रहे 6 गिरफ़्तार
27-Nov-2024 9:22 PM
जुआ खेल रहे 6 गिरफ़्तार

अम्बिकापुर, 27 दिसंंबर। जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ़्तार किया। थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लुंड्रा ढोड़ा सरई जंगल आम जगह पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

 पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 6 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम रवि घासी झेराडीह लुन्ड्रा, जयप्रताप सिंह लुंड्रा, विष्णु गिरी उदोरना लुंड्रा, शिवकुमार लुंड्रा,कृष्णा सोनी करेसर थाना लुन्ड्रा,आलय त्रिपाठी  बतौली का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से कुल 23000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता जब्त किया गया हैं।

 


अन्य पोस्ट