सरगुजा
80 बोरा पुराना धान बेचने लाया, जब्त
26-Nov-2024 8:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 26 नवंबर। उडऩदस्ता दल ने किसान द्वारा 80 बोरा पुराना धान खपाने के प्रयास को रोका और धान जब्त किया गया है।
ज्ञात हो कि जिले में धान खरीदी के सुचारु संचालन और धान के अवैध परिवहन व भंडारण पर निगरानी रखने उडऩदस्ता दल का गठन किया गया।
26 नवंबर मंगलवार को उपार्जन केंद्र बरगीडीह में कृषक बृजराज त्रिपाठी निवासी झेराडीह द्वारा 500 बोरा विक्रय हेतु लाया गया था, जिसमें से टीम द्वारा जांच उपरांत 80 बोरा पुराना धान पाया गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा जब्त कर समिति प्रबंधक की सुपुर्दगी में दिया गया। मौके पर खाद्य, राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त उडऩदस्ता टीम मौजूद रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे