सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 नवंबर। सरगुजा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के 5 मामलों में 26.5 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना लुन्ड्रा अंतर्गत आरोपिया पार्वती पैकरा झेराडीह थाना लुन्ड्रा के कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1500/- रुपये जब्त किया गया। कुलन राम लमगाँव चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 675/- रुपये जब्त किया गया।
थाना सीतापुर के प्रकरण में आरोपी विवेक अजगले गुतुरमा थाना सीतापुर के कब्जे से 2 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/- रुपये जब्त किया गया है। थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण में आरोपी अमन अजगले गुतुरमा थाना सीतापुर के कब्जे से 2 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/- रुपये जब्त किया गया हैं।
थाना मणीपुर के प्रकरण में आरोपिया विमला देवी मठपारा थाना मणीपुर के कब्जे से 3 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/- रुपये जब्त किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियान अंतर्गत कुल 5 मामलों में 26.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 3075/- रुपये बरामद किया गया।
सभी मामलों में पुलिस टीम द्वारा द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई है।