सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 नवंबर। अपने खाते में 1 लाख रुपए डलवा कर नगद राशि दिए बिना युवक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिळाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अंबिकापुर नगर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तफा ने थाना जाकर लिखित में एक आवेदन पेश किया, जिसमें आनंद कुमार झा निवासी जनपद पारा प्रतापपुर नाका अंबिकापुर के द्वारा उसके दुकान में आकर के व्यवसाय हेतु एक लाख रुपए फोन पे कर अपने खाते में डलवाया गया तथा यह भी कहा गया कि मेरा पिकअप वाहन खड़ा है,तुरंत पैसा दे रहा हूं ।
मुस्तफा सिद्दीकी के द्वारा अपने पैसे की मांग करने पर आनंद कुमार झा वहां से भाग गया। इसके पश्चात यासीन सिद्दीकी के द्वारा आनंद कुमार झा को काफी खोजा गया, परन्तु वह वहां से फरार हो गया। इसके तत्पश्चात यासीन सिद्दीकी के द्वारा थाने जाकर शिकायत किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।


