सरगुजा
अम्बिकापुर, 23 नवंबर। पीरामल फाउंडेशन राज्य प्रबंधक फैसल रजा खान के आदेशानुसार प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत् टीबी जागरूकता कार्यक्रम व टीबी उन्मूलन हेतु गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर में टीबी रोग (क्षय रोग) पर जागरूकता कार्यक्रम सहित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जानकारी प्रदान करना और जागरूक करना है, ताकि हम सब मिलकर इन मुद्दों के प्रति संवेदनशील बन सकें और समाधान में भाग ले सकें। इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम समन्वयक ने शिक्षकों और छात्राओं को टीबी मुक्त भारत और स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई।
पीरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा टीबी रोग पर जागरूकता कर बच्चों को टीबी के लक्षण, टीबी के कारण और इसके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही टीबी के इलाज के लिए उपलब्ध सरकारी सेवाओं और मुफ्त दवाओं के बारे में अवगत कराया।
समाज में टीबी से जुड़े विभिन्न मिथकों और कलंक को दूर करने के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किए गए ताकि बच्चे अपने सवालों के उत्तर प्राप्त कर सकें। 2025 तक टीबी उन्मूलन के संदर्भ में टीबी जागरूकता कार्यक्रम कर इसके परिणाम, और लाभ इत्यादि के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य और स्वच्छता के संबंध में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत और स्वच्छता के लिए सामूहिक प्रयासों की दिशा में सकारात्मक कार्य कर कदम बढ़ाने को कहा गया है। पिरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्राओं को टीबी मुक्त भारत और स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में संभावित बच्चों का स्क्रीनिंग कर खंखार जांच हेतु कंटेनर उपलब्ध कराने को कहा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रुति तिवारी सहित सभी शिक्षिकाओं और बच्चों का भरपूर सहयोग रहा।


