सरगुजा

युवक की मिली लाश, ठंड से मौत की आशंका
22-Nov-2024 8:38 PM
युवक की  मिली लाश, ठंड से मौत की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 नवंबर। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से लगे क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। लाश पूरी तरह से अकड़ी हुई थी। ठंड की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी इंद्रजीत (42)नगर के बाबरा परिसर के समीप रहकर काम करता था।

मंगलवार को वह अपने घर जाता था। बताया जाता है कि वह अत्यधिक शराब का भी सेवन करता था। सुबह सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बगल में स्थित राठी इंडेन के समीप उसे औधे मुंह पड़ा हुआ देखा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उसका शरीर पूरी तरह से अकड़ चुका था।

पुलिस के अनुसार वह नशे की हालत में दुकान के सामने सो गया था। हाइपोथर्मिया का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई।


अन्य पोस्ट