सरगुजा
रजा यूनिटी फाउंडेशन ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
20-Nov-2024 10:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 20 नवंबर। रजा यूनिटी फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी आदेश को पूरी तरह से अस्वीकार्य और मनमाना बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। इस संबंध में आज फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
फाउंडेशन ने इस आदेश को असंवैधानिक बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि वक्फ बोर्ड का यह फैसला न केवल अल्पसंख्यक समुदाय के मस्जिदों को संचालित करने वाले पदाधिकारियों के हितों को प्रभावित करेगा, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द भी बाधित हो सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


