सरगुजा

छत्तीसगढ़ी भाषा व सरगुजिहा बोली पर कार्यशाला
19-Nov-2024 8:58 PM
 छत्तीसगढ़ी भाषा व सरगुजिहा बोली पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,19 नवंबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में संस्था के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ी भाषा एवं सरगुजिहा बोली में नई कविता, कहानी, सुआ ,दरिया आदि रचनाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में संस्था के प्राचार्य एवं अपर संचालक उच्च शिक्षा सरगुजा संभाग डॉ. रिजवान उल्ला ने छत्तीसगढ़ी एवं सरगुजिहा बोली के अंतर को स्पष्ट किया।

उन्होंने कार्यशाला में आए हुए रचनाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा  की रचनाओं की प्रशंसा की। डॉ. अनिल सिन्हा ने भी इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की सराहना की।

 


अन्य पोस्ट