सरगुजा

तय समय के भीतर ही कार्यक्रम में डीजे संचालन के निर्देश
19-Nov-2024 8:57 PM
तय समय के भीतर ही कार्यक्रम में डीजे संचालन के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 नवंबर। होटल परिसर में तेज आवाज़ में डीजे बजाने के कारण आसपास के नागरिकों को हो रही परेशानियों को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल  द्वारा होटल संचालको की बैठक आयोजित कर होटल परिसर में डीजे संचालन के सम्बन्ध में कड़ी समझाईश दिए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे। इसी क्रम में गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में जिले के होटल संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

 होटल संचालकों को होटल परिसर में किसी भी आयोजन के दौरान होटल परिसर किराये में लेने वाले सम्बंधित व्यक्ति से उक्त कार्यक्रम में लगने वाले साउंड सिस्टम /डीजे के संचालन से पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर ही डीजे संचालित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। निर्धारित समय सीमा के साथ ही होटल संचालकों को डीजे संचालकों से आपसी तालमेल स्थापित कर साउंड सिस्टम की आवाज तय मानकों के अंतर्गत रखने एवं समय का विशेष ध्यान रखने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए।

आयोजन के दौरान तय समय सीमा रात्रि 10 बजे के बाद डीजे संचालित होना पाये जाने पर डीजे संचालक एवं होटल संचालक के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु कड़ी हिदायत दी गई हैं, साथ ही होटल संचालकों को व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग देने की अपील की गई।

 होटल संचालकों को होटल परिसर मे पर्याप्त मात्रा मे सीसीटीवी लगवाने के दिशा निर्देश दिए गये, होटल परिसर के प्रवेश एवं निकासी मार्ग मे उच्च गुणवत्ता का सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए गये। होटल परिसर मे डीजे का विधि विरुद्ध उपयोग होना पाये जाने एवं होटल मे अनैतिक गतिविधिया होना पाए जाने पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहित जिले के विभिन्न होटलो के प्रबंधक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट