सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,18 नवंबर। सीतापुर में बीती रात न.पं.उपाध्यक्ष के सूने मकान में चोरों ने एक चोरी की बड़ी बारदात को अंजाम दिया है। जिसमें अनुमानित 15 लाख कैश सहित 3 लाख का जेवर चोरी कर फरार हो गये हंै।
घटना रात आठ बजे से 11 बजे के बीच की बतायी जा रही है, जब नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं नगर पंचायत उपाध्य्यक्ष परमेश्वर गुप्ता अपने सभी सदस्य के साथ शाम 7 बजे परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में गुतुरमा चले गये थे। इसी बीच चोरी की यह घटना हुई।
रात करीब 12 बजे जब वे अपने घर लौटे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर का सामान बिखरा पढ़ा था और अलमारी खुली हुई थी व अलमारी में रखा जेवर व पैसा गायब था। जब उन्होंने उपर देखा तो छत का दरवाजा खुला हुआ व उसकी कुंडी टूटी थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर छत दरवाजे से घर के भीतर आया होगा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गहन छानबीन में जुटी है तथा चोरों की पतासाजी हेतु डॉग स्क्वायड व डायबर की मदद ली जा रही है एवं सीसीटीवी का फुटेज खांगला जा रहा है ।
पखवाड़े के भीतर दो बड़ी चोरी की वारदात
नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी परमेश्वर गुप्ता के सूने मकान में जिस तरह चोरों ने धावा बोल लाखो रुपये ले उड़े , ठीक उसी तरह 10 दिन पहले सोनतराई में शिक्षक महताब आलम के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने नगदी सहित 6 लाख के जेवर चोरी कर फरार हो गये। जिसका सुराग अब तक पुलिस को नहीं लगा।
रात्रिगश्त की खुली पोल
नगर के मुख्य मार्ग एवं शहर के हृदय स्थल मे स्थित परमेश्वर गुप्ता के मकान में रात आठ से ग्यारह बजे के बीच इतनी बड़ी चोरी के वारदात ने पुलिस की रात्रिगश्त की पोल खोल कर रख दी है ,वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गये हैं।


