सरगुजा

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ
18-Nov-2024 10:50 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 18 नवंबर। भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आवास योजना शहरी  2.0 का शुभारंभ सोमवार को अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा आनलाईन पंजीयन कर किया गया। जिसमें हितग्राहियों का रैपीड असेसमेंट सर्वेक्षण करते हुए विधायक के द्वारा पंजीकरण किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, पार्षद अमित बारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विधासागर चौधरी, उप - अभियंता प्रदीप कुमार एक्का, सी.एल.टी.सी. नीरज चन्द्राकर, लेखापाल राहुल सिंह, सर्वेयर विवेक यादव, हर्षित यादव एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट