सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ कलवार समाज के संविधान में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, प्रांताध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाते हुए, सुनील कुमार गुप्ता के निधन के बाद उनके बेटे अधिवक्ता विक्रमादित्य गुप्ता (प्रतापपुर) को छत्तीसगढ़ कलवार समाज का प्रांतीय सचिव नियुक्त किया है।
प्रांतीय अध्यक्ष ने विक्रमादित्य गुप्ता को सूरजपुर जिला और वाड्रफनगर तहसील में संगठन विस्तार के लिए अधिकृत किया है। इस मौके पर विक्रमादित्य गुप्ता ने कहा, मेरे पिता स्वर्गीय सुनील कुमार गुप्ता ने हमेशा समाज के कार्यों में रुचि दिखाई और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए, प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।
विक्रमादित्य गुप्ता ने आगे कहा कि गरीबों की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। भले ही मेरे पिता अब मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके कार्यों और योगदान को हमेशा याद रखकर समाज के लिए काम करूंगा। मैं हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहकर छत्तीसगढ़ कलवार समाज के बेहतरीन भविष्य के लिए काम करूंगा।


