सरगुजा
सूरजपुर में खपाने की थी योजना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 नवंबर। लग्जऱी कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से 7 लाख का गांजा बरामद किया गया। चंदौरा सूरजपुर में गांजा खपाने की योजना थी।
पुलिस के अनुसार 16 नवंबर को पुलिस चौकी रघुनाथपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी/13/ ए जी/ 0995 में नरेश यादव एवं मो. सद्दाम नामक दो संदिग्ध व्यक्ति कार में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पत्थलगांव तरफ से आ रहे हैं एवं ग्राम सिलसिला के पास स्वीफ्ट कार कमांक सीजी/14/एम एस/0241 में उक्त गांजा लेने आ रहे संजय पटेल व प्रेम प्रकाश को बेचेंगे।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिलसिला के बस्ती अंदर जाने वाली पंचायती रोड पर पहुंचकर देखे जो क्रेटा कार क्रमांक सीजी/13/ए जी/0995 में सवार 2 व्यक्ति कार से उतर कर स्वीफ्ट कार में सवार 2 व्यक्ति को बोरी में सामान लेन-देने करते मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
क्रेटा कार से आये व्यक्ति अपना नाम मो. सद्दाम पत्थलगांव जिला जशपुर एवं नरेश यादव पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताये तथा स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी/14/एमएस /0241 से आये व्यक्ति अपना नाम संजय पटेल सूरजपुर एवं प्रेम प्रकाश पटेल बलरामपुर का होना बताये।
संदेहियों से पूछताछ बाद संदिग्धों के कब्जे के कार को चेक करने पर बोरी में रखा हुआ 37 भूरे रंग के टेप व पॉलीथिन में लपेटा हुआ कुल 37 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। साथ ही गांजा खरीद बिक्री की नगदी रकम 87000/- रुपये नगद जब्त किया गया।
आरोपियों के कब्जे से एक आइफोन सहित 9 मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों ने उक्त गांजा पत्थलगांव से लाकर ग्राम सिलसिला में बिक्री कर चंदौरा प्रतापपुर में खपाना स्वीकार किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


