सरगुजा

नाबालिग को डरा धमका कर रेप व गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार
16-Nov-2024 9:45 PM
नाबालिग को डरा धमका कर रेप व गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 नवंबर। नाबालिग को डरा धमका कर रेप व गर्भपात का मामला सामने आया है।, पुलि, ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 15 नवंबर को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विजय मिस्त्री प्रार्थिया की नाबालिग भतीजी को 5-6 माह पूर्व से डरा धमकाकर रेप किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।  नाबालिग गर्भवती हो गयी थी। आरोपी विजय मिस्त्री नाबालिग को गर्भपात का दवा खिलाकर गर्भपात कराया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे धारा 64(2)(ड), 65(1), 88, 351(3) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम ने मामले के आरोपी विजय मिस्त्री को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम विजय मिस्त्री  किशुननगर थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर रेप एवं पीडि़ता के गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट