सरगुजा

गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
16-Nov-2024 9:43 PM
गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 16 नवंबर। अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ लखनपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 13 हजार रुपये बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ थाना लखनपुर पुलिस टीम को मुखबिीर से सूचना मिली कि ग्राम सिरकोतंगा निवासी गंगा राम राजवाड़े अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए अपने घर में रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संदेही गंगा राम राजवाड़े के घर पहुंचकर चेक किया गया जो संदेही अपने घर पर उपस्थित मिला।

पुलिस टीम द्वारा संदेही गंगा राम की उपस्थिति मे उसके मकान की तलाशी लेने पर एक पीला रंग के पॉलीथिन मे भरा मादक पदार्थ गांजा कुल 650 ग्राम किमती लगभग 13000/- रुपये बरामद किया गया।

आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए घर मे रखना स्वीकार किया गया।

 आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लखनपुर में धारा 20 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट