सरगुजा

श्रीनगर में बंधक पत्नी को छुड़ाने एसपी से गुहार
15-Nov-2024 9:47 PM
श्रीनगर में बंधक पत्नी को छुड़ाने एसपी से गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 नवंबर। पति ने अपनी बंधक बनी पत्नी को श्रीनगर से छुड़ाने सरगुजा एसपी से गुहार लगाई है। मामला सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के ग्राम केरजू का है।

दरअसल अजंति एक्का अचानक लापता हो गई थी।

पति विजय एक्का ने बताया कि कुछ लोगों ने पत्नी को बहला फुसला कर श्रीनगर ले जाया गया, वहां पत्नी को बंधक बना लिया गया है।

पत्नी ने फोन कर बंधक बन जाने की जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद से पति परेशान है और अपनी पत्नी को घर वापस लाने पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहा है।

परेशान पति एसपी कार्यालय पहुंचा और जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बंधक पत्नी को जल्द छुड़ाकर लाने का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट