सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 15 नवंबर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर नहर मार्ग में गुरुवार की शाम डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार देर रात मृतक की पहचान माधव राम राजवाड़े पिता हरिराम राजवाड़े लगभग उम्र 43 वर्ष ग्राम सिरकोतगा थाना लखनपुर निवासी के रूप में हुई। मृतक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीवी 8825 से ससुराल ग्राम कंचनपुर गया हुआ था। शाम को वह अपने ससुराल से गृह ग्राम सिरकोतगा की ओर लौट रहा था, तभी कुंवरपुर नहर मार्ग में छोटी माईनर के पास उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और नहर किनारे बने डिवाइडर से बाइक टकरा गई।
गंभीर चोट के कारण बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए लाश को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरच्युरी में रखवा दिया गया। जानकारी होते ही मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंचे।
लखनपुर पुलिस के द्वारा शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द किया। फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना से परिवार जनों में शोक का माहौल व्याप्त है।


