सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 15 नवम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) लखनपुर इकाई द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के उपलक्ष्य में नवीन महाविद्यालय में कार्यक्रम ‘बिरसा तुम फिर आना’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाह यतेंद्र पाण्डेय, अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह मंत्री एवं सरगुजा जिला विद्यार्थी विस्तारक अनंत सोनी, नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य एस के श्रीवास्तव और अभाविप लखनपुर के नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पलाश पाण्डेय जी उपस्थित रहे।
यतेंद्र पाण्डेय ने बिरसा मुंडा जी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को बिरसा मुंडा जी के बलिदान और उनके महान कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। अनंत सोनी जी ने वर्तमान समय में हमारे देश की संस्कृति को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों के बारे में चिंता व्यक्त की और विद्यार्थियों से बिरसा मुंडा जी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने का आह्वान किया।


