सरगुजा

दरवाजे का चौखट उखाड़ सामानों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
12-Nov-2024 9:09 PM
दरवाजे का चौखट उखाड़ सामानों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 12 नवंबर। लखनपुर थाना क्षेत्र में कुंवरपुर स्थित जय बजरंग ट्रेडर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे के दरवाजे का चौखट उखाड़ अंदर प्रवेश कर सामानों की चोरी की है। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। जय बजरंग ट्रेडर्स में दूसरी बार अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की है।

पुलिस के मुताबिक जय बजरंग ट्रेडर्स के संचालक अमन तायल सुबह लगभग 8.30 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखें कि पीछे के दरवाजे के चौखट को उखाड़ अंदर प्रवेश कर अंदर लगे  कैमरा ,हार्ड डिस्क ,टीवी, पाइप, पेंट 200 रुपए नगद सहित अन्य सामानों की चोरी की गई है।

 पहले चोर ने दरवाजे का ताला तोडऩे का प्रयास किया,ताला नहीं टूटने की स्थिति में लोहे के नुकीले औजार से दीवार तोड़ चौखट उखाड़ कर घुसकर सामानों की चोरी की है।

विगत माह पूर्व भी जय बजरंग ट्रेडर्स में  अज्ञात चोरों के द्वारा पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ा अंदर प्रवेश कर लगभग 1,80,000 रुपए नगद राशि की चोरी की गई थी। पूर्व में हुए चोरी की सुराग अब तक पुलिस नहीं लगा पाए थी कि चोरों ने पुन: उसी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। क्षेत्र में चोरी की घटना में बढऩे से लोगों में भय का माहौल है।


अन्य पोस्ट