सरगुजा
छात्राओं को साइकिल, किसानों को वन अधिकार पट्टा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही,12 नवंबर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुईं, जिसमें सामुदायिक भवन जरही में भाजपा मंडल बैठक में सम्मिलित होकर संगठन के विकास और आगामी योजनाओं पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया।
इस दौरान शशिनाथ तिवारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के जोश और समर्पण को देखकर एक नई ऊर्जा का अनुभव हुआ।
एक दूसरे कार्यक्रम में प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुरती में वन भूमि पट्टा का वितरण किया गया, वर्षों पहले वन अधिकारी के तहत् जमीन तो मिल गई थी लेकिन आज विधायक के हाथों आज ग्रामीणों को उनके हक की ज़मीन का अधिकार मिला तो सभी हितग्राही खुश नजर आए, यह कदम उनकी आजीविका और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
वहीं प्रतापपुर अंतर्गत ही हाईस्कूल दुरती में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विधायक ने कहा कि शिक्षा की राह को आसान बनाने की ओर शासन का एक नेक कदम है, इसका लाभ दूर-दराज से आने वाले छात्राओं सहित कमजोर गरीब वर्ग की छात्राओं के शिक्षा में सहायक बनेगी इस दौरान सभी विद्यार्थियों को साइकिल मिलने की खुशी में उनकी मुस्कान देखते ही बन रही थी विधायक ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल जरही के राजकुमार गुप्ता, भाजपा महामंत्री अशोक गुप्ता, वरिष्ठ नेता पुरन रजवाड़े, समयलाल मिश्रा, राकेश शुक्ला, शरदचंद्र द्विवेदी, शशी सिंह, सरिता गुप्ता, मीना श्रीवास्तव किरण, विमला,, बिट्टू सिंह, हीरा गोयल, देवा राम रजवाड़े,विकेश जयसवाल, संतोष यादव, देवपाल पैकरा, मुकेश सिंह धनेश्वर रजवाड़े, हिमांशु सिंह प्रवीण,सिंह सूरज सिंह,ओपी सिंह ,दीपक मिश्रा चिंतावन राजवाड़े ग़ुड़ू सिंह , पप्पू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


