सरगुजा

स्कूली छात्रों के बीच विवाद पर चाकूबाजी, एक घायल
11-Nov-2024 10:39 PM
स्कूली छात्रों के बीच विवाद पर चाकूबाजी, एक घायल

अम्बिकापुर, 11 नवंबर। गांधीनगर के प्रतापपुर नाका के पास स्कूली छात्र पर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। स्कूली छात्र बुरी तरह से घायल हो गया है, उसका उपचार जारी है। पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल विवाद का कारण क्या था, यह स्पष्ट नहीं हो सका।

आज दोपहर को थाना गांधीनगर को सूचना मिली कि प्रतापपुर नाका शिवधारी कॉलोनी के समीप छात्र जो स्कूल से वापस लौट रहा था, तभी उसके पूर्व दोस्त के बीच में पूर्व की घटना को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान बीच बचाव कर रहे एक अन्य साथी पर  आरोपी ने हमला कर दिया, जिससे वह आहत हो गया। आसपास कई अन्य साथियों ने आरोपी को चाकू अंदर रखने की बात कही, परंतु वह मानने को तैयार नहीं था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया है। विवाद की वजह क्या थी, यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है, परंतु मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट