सरगुजा

सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्पसंख्यक दर्जे को बरकरार रखने के पक्ष को मज़बूत करेगा-परवेज
09-Nov-2024 9:45 PM
सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्पसंख्यक दर्जे को बरकरार रखने के पक्ष को मज़बूत करेगा-परवेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,9 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की 7 सदस्यों वाली पीठ ने 4-3 से जो फैसला दिया है, वो पूरी तरह से एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को बरकरार रखने के पक्ष को मज़बूत करता है। आज के फैसले ने सुप्रीम कोर्ट के 1967 वाले फैसले को पूरी तरह से नकार दिया है,यह फैसला एएमयू के खिलाफ़ था। आज का दिन हिन्दुस्तान के मुसलमानों और सभी अल्पसंख्यकों के लिए उम्मीद का दिन है।


अन्य पोस्ट