सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,10 जुलाई। गुरुवार की दोपहर लखनपुर विधायक निवास के सामने चलती ट्रेलर के पीछे तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट होने पर मौके पर ही मौत हो गई है।
सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर विधायक निवास के सामने गुरुवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे चलती ट्रेलर के पीछे अनियंत्रित बाइक जा घुसी। बाइक सवार व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट होने पर मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतक का पहचान चरण सिंह पिता बंधु राम ग्राम पोतका थाना उदयपुर निवासी के रूप में हुआ है। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल के मच्र्युरी में रखवाया गया है। घटना के बाद चालक ट्रेलर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया वहीं लखनपुर पुलिस वही दुर्घटना कारित ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के नाम की पुष्टि लखनपुर पुलिस के द्वारा नहीं की गई है और परिजनों को इसकी सूचना दी गई है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति शोक पत्र बांटने निकला हुआ था, इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है लखनपुर पुलिस थाना से लेकर बस स्टैंड तक दुकानदारों के द्वारा दुकान के सामानों को सडक़ तक निकाल दिया जाता है जिसे दुकानों में आने वाले ग्राहक सडक़ पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर सामान खरीदते हंै। नेशनल हाईवे पर खड़े बेज्जती वाहनों के वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है और आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं से लोग शिकार हो रहे हैं। पुलिस और नगरीय प्रशासन के द्वारा कई बार बैठक लेकर लखनपुर के व्यापारियों को समझाइए दी गई है कि वह सीमा के भीतर दुकान लगाये, बावजूद इसके दुकानदार मनमानी तरीके से दुकान के सामानों को सडक़ तक रख कर दुकानदारी कर रहे हैं और दुकान में सामान खरीदने वाले ग्राहक बेतरतीब तरीके से सडक़ पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिससे आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होने सडक़ दुर्घटनाएं क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
अब तक पुलिस और नगरीय प्रशासन के द्वारा यातायात दबाव को कम करने तथा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने सार्थक कदम नहीं उठाया गया है।