सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 जुलाई। नगर के बिलासपुर रोड से बाबा 11 समिति के सदस्यों के द्वारा लगातार 20 वर्षों से सावन के महीने में बाबा धाम की यात्रा जारी है। इस वर्ष भी सावन शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं का जत्था बाबा धाम की यात्रा के लिए बुधवार को निकला। सावन के पहले दिन श्रद्धालुओं का यह जत्था बाबा धाम में भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाएगा।
ज्ञात हो कि बाबा 11 समिति के सदस्य प्रतिवर्ष सावन के पहले ही बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हो जाते हैं। यह सिलसिला 20 वर्षों से अनवरत जारी है। इस वर्ष सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसे लेकर समिति के श्रद्धालु बुधवार को बाबा धाम यात्रा के लिए रवाना हुए।
रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं ने सबसे पहले मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं में जयशंकर साहू ,गांधी पासवान अविनाश तिवारी ,वीर यादव सहित अन्य मौजूद थे। सावन के पहले दिन भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के बाद यह जत्था वापस होगा।