सरगुजा

पीवीटीजी परिवारों के सदस्यों के आधार कार्ड बनाने शिविर आज
05-Nov-2024 9:39 PM
पीवीटीजी परिवारों के सदस्यों के आधार कार्ड बनाने शिविर आज

अम्बिकापुर, 5 नवंबर। प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा-अभियान अन्तर्गत जिले के समस्त पहाड़ी कोरवाओं एवं पण्डो जनजाति के परिवार के सदस्यों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है, जिसके तहत इन परिवारों के सभी सदस्यों का आधार कार्ड निर्माण सेचुरेशन हेतु 6 नवंबर को  प्रात: 10 बजे माता राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम अम्बिकापुर में एक दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पहाड़ी कोरवाओं एवं पण्डो जनजाति के परिवार के सदस्यों को वांछित अभिलेख सहित शिविर स्थल पर उपस्थित होने एवं हितग्राहियों की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है। 


अन्य पोस्ट