सरगुजा
कहा हिण्डाल्को कंपनी स्थानीय लोगों से जो वायदा किया है उसे पूरा नहीं कर रहा है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 नवंबर। सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी के नेतृत्व में सामरी के ट्रक मालिकों ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से मिलकर अपनी समस्याएं बताई।
ट्रक मालिकों ने कहा कि हिण्डाल्को कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों से जो वायदा किया है, उसे पूरा नहीं कर रहा है और अपनी मांग को लेकर जब स्थानीय लोग आंदोलन करते हैं तो ठेका कंपनी के माध्यम से दबाव बना कर उनकी मांग को दबा दिया जाता है। ट्रक मालिकों ने मंत्री से कहा है कि हमारी ट्रकें कतारबद्ध होकर लोड हो तथा उनका भुगतान तत्काल किया जाये क्योंकि वर्तमान में महीनों इंतज़ार के बाद ट्रक का भाड़ा दिया जा रहा है।
ट्रक मालिकों ने अपने मांग में कहा है कि सामरी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए कंपनी द्वारा वृक्षारोपण किया जाये, सामरी से लेकर राजपुर तक फोर लेन सडक़ का निर्माण किया जाये तथा स्थानीय लोगों को नौकरी दिया जाये।
जिस पर मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर रामानुजगंज के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तत्काल निर्देश दिये कि ट्रक मालिकों की समस्याओं को दूर करें, साथ ही मंत्री जी ने लोगों को आश्वासन दिये कि मैं बहुत जल्द ही प्रवास में आ रहा हूँ और आकार स्थानीय सभी समस्याओं को दूर करेंगे।
ज्ञापन देते समय सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी,दिलीप माँझी,अनिल यादव,ज़ाहिद अंसारी, सुदीप यादव,बबलू यादव,प्रयाग,सोनू गुप्ता,आनंद दयाल ,लक्ष्मण,बारीक अंसारी,अशोक के साथ-साथ अनेक ट्रक मालिक उपस्थित रहे।


