सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 नवंबर। अम्बिकापुर शहर में बीती रात सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर के चांदनी चौक वार्ड क्रमांक 22 में कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के घर पर एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवकों ने लाठी-डंडों और तलवारों के साथ हमला कर दिया। हमले में दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी।यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार कुछ युवक शराब के नशे में पार्षद बारी के पास पहुंचे और उनसे शराब दुकान में हुई किसी लड़ाई में साथ चलने की बात कही। जब पार्षद ने थाने में शिकायत करने की सलाह दी और साथ जाने से मना किया तो वे नाराज हो गए। इसके बाद एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवक पार्षद के घर पहुंचे और लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया।
इस घटना के बाद पार्षद सतीश बारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पार्षद के घर हमले के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर में अपराधियों का खौफ खत्म होता जा रहा है और पुलिस प्रशासन की विफलता के कारण अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।
आरोपियों का निकाला जुलूस
पार्षद के घर हमला करने वाले तीनों आरोपियों का कोतवाली पुलिस ने अम्बिकापुर नगर में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपियों ने कहा अब हम गुंडा गर्दी नहीं करेंगे। उक्त तीनों का कोतवाली थाने से लेकर जिला न्यायालय तक जुलूस निकाला गया।


