सरगुजा

चौपाटी में मिली महिला की लाश
03-Nov-2024 8:57 PM
चौपाटी में मिली महिला की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 नवंबर। नगर के चोपड़ा पर स्थित चौपाटी में रविवार की सुबह एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी।

 बताया जा रहा है कि मृतिका सुनीता बरगाह (32 वर्ष) मदननगर जिला सूरजपुर निवासी थी। मृतिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुनीता बीते डेढ़ साल से चौपाटी स्थित एक बिरयानी दुकान में काम करती थी, और वहीं सोती थी। उसे मिर्गी की बीमारी थी।

बीती रात दुकान संचालक दुकान बंद कर घर चला गया था, आज सुबह चौपाटी पहुंचने पर सुनीता का शव मिलने की जानकारी लगते ही मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट