सरगुजा

नर्सिंग छात्रा की खुदकुशी
03-Nov-2024 8:57 PM
नर्सिंग छात्रा की खुदकुशी

सिर से लेकर गले तक लपेटा हुआ था प्लास्टिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 नवंबर। अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आत्महत्या करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है,जहां अंबिकापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने सिर में प्लास्टिक लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्रा का नाम रेशमा खातून है,जो  बलरामपुर जिले के ग्राम अमडीपारा की रहने वाली है।

परिजनों के मुताबिक अमडीपारा घर के कमरे में छात्रा  बेहोश पड़ी थी, छात्रा के सिर से गले तक प्लास्टिक से ढका हुआ था। सबसे पहले मां ने बेटी को देखा, जिसके बाद परिजनों को बुलाया और छात्रा को निजी साधन से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

इधर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस ने परिजनों के बयान के आशंका के आधार पर बलरामपुर जिले के  बारियों चौकी को सूचना दी और जांच करने को कहा है।

फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है कि छात्रा ने आत्महत्या किया है या छात्रा की हत्या की गई है।


अन्य पोस्ट