सरगुजा

तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को मारी ठोकर, युवक गंभीर
03-Nov-2024 3:42 PM
तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को  मारी ठोकर, युवक  गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 3 नवंबर।
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कुंवरपुर मोड़ के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार ने सामने से मछली लोड ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सडक़ पर पलट गई और ऑटो के अंदर रखी मछली सडक़ पर बिखर गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक फुलेश्वर ग्राम रामपुर ने दीपावली के दिन नया केटीएम बाइक खरीदा था। अपने रिश्तेदार युवक को शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे ग्राम अंधला माझापारा थाना लखनपुर छोडऩे आया हुआ था। इसके बाद वह अपने घर रामपुर लौट रहा था, दोपहर लगभग 12 बजे कुंवरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने विपरीत दिशा से आ रहे मछली लोड ऑटो को सामने से जोरदार ठोकर मार दी।

ठोकर इतनी जोरदार थी कि मछली लोड ऑटो सडक़ पर पलट गई और मछली सडक़ पर बिखर गया। फुलेश्वर को गंभीर चोटे आई। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर दाखिल कराया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद हाथ टूटने और शरीर में अंदरूनी चोट लगने की वजह से हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं ऑटो चालक को मामूली चोटे आई है। 

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अंबिकापुर से मछली लेकर उदयपुर जा रहा था, इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के बाद दोनों वाहनें बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। वहीं बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल चल रहा था।


अन्य पोस्ट