सरगुजा

3 आदतन बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
02-Nov-2024 9:24 PM
3 आदतन बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

गुंडा बदमाश की सूची में नाम दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 नवंबर। पुलिस ने 3 आदतन बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते  गुंडा बदमाश की सूची में नाम दर्ज किया है।

जिले में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही हैं, इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी गांधीनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासरत जय आदित्य तिवारी उफऱ् अंश जरहागढ़ अम्बिकापुर, अतुल ताम्रकार केदारपुर अम्बिकापुर  एवं थाना गांधीनगर छेत्र अंतर्गत संजीत पाल सकालो बांधपारा हाल मुकाम वसुंधरा विहार गोधनपुर थाना गांधीनगर के आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने एवं बदमाशो की गतिविधियों पर निगाह रखने हेतु जाहिरा गुण्डा लिस्ट मे लाने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।

उपरोक्त बदमाश युवकों द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार के गंभीर अपराध घटित किया गया है एवं युवकों के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किये जाने के पश्चात भी बदमाशों के आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया है। अत: थाना प्रभारी थाना अम्बिकापुर एवं थाना प्रभारी गांधीनगर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बिकापुर के माध्यम से प्रस्तुत प्रतिवेदन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा जिलांतर्गत बदमाश युवकों को गुण्डा बदमाश की सूची में लाया गया है।


अन्य पोस्ट