सरगुजा

घर-आंगन हुए रोशन, फूटे पटाखे
02-Nov-2024 8:17 PM
घर-आंगन हुए रोशन, फूटे पटाखे

अम्बिकापुर, 2 नवंबर। दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। दिवाली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी। बाजारों में भी पूरे दिन तक रौनक छाई रही।

सुबह से शाम तक लोगों ने बाजारों में फूल, मालाएं, दीये सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की। फिर शुभ मुहूर्त में घरों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों में गणेश जी और माता लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की गई। लोगों ने पंचमेवा और फल, मोतीचूर के लड्डू अर्पित कर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा कर उनसे सुख-शांति और संपन्नता का आशीर्वाद मांगा। पूजन के उपरांत लाई, लावा, बताशा, मिठाइयों का प्रसाद बांटा गया। इसके बाद आतिशबाजी व एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। सूर्यास्त के बाद दीप व आकर्षक झालरों से पूरा घर आंगन जगमग हो गया।


अन्य पोस्ट