सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 अक्टूबर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अंबिकापुर के प्रेक्षागृह में सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ के निर्देशन में दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का आगाज़ ऊर्जा व प्रकाश के वाहक दीपों को प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद बी.एस-सी. की छात्राओं के द्वारा मधुर प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति दी गई। दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम पवित्र रामायण का मनमोहक नाट्य मंचन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सि. शांता जोसफ द्वारा सर्वप्रथम दीपावली के त्यौहार पर सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए श्रीराम के द्वारा बताए गए आदर्शों में चलने, उनके मर्यादा को अपने आचरण में लाने तथा महाविद्यालय की छात्राओं को श्रीराम के समान अपनी नेतृत्व की क्षमता का विकास करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि श्री राम ने वनवास के दौरान कई मुश्किलों का सामना किया फिर भी धैर्य व सच्चाई पर वे संकल्पित रहे। इसके उपरांत छात्रा सोनिया द्वारा श्री राम के वन गमन के सन्दर्भ में एक सुंदर भजन का प्रस्तुतीकरण किया गया। छात्रा रजनी व समूह द्वारा ढोल बाजे शीर्षक गीत पर एक उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया।
उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन छात्रा प्रिया मैरी टोप्पो तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा आयुषी खाखा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक व अ-शैक्षिक स्टॉफ तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।


