सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 28 अक्टूबर। कृषि मंत्री राम विचार नेताम का प्रतापपुर में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा की।
मंत्री नेताम का स्वागत भाजपा नेताओं ने पुष्पमालाओं के साथ किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारियों के सुझावों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार प्रतापपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
नेताम ने आगामी नगर पंचायत और ग्राम पंचायत चुनावों पर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि संगठन की एकता से ही पार्टी का प्रदर्शन मजबूत होगा और जनता की सेवा में समर्पण आवश्यक है।
कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों, पत्रकारों और नेताओं ने मंत्री नेताम के विकास आश्वासनों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिव शंकर जायसवाल, नवीन सोनू जायसवाल, विनोद जायसवाल, राजेश गुप्ता, मुकेश तायल, मुकेश गुप्ता, रवि जायसवाल, शहादत हुसैन, काजू कश्यप, लालू शर्मा उपस्थित थे।


