सरगुजा
रुपे एटीएम कार्ड योजना का शुभारंभ
28-Oct-2024 3:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अक्टूबर। जिला पंचायत में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर द्वारा 11 किसानों को रुपे एटीएम कार्ड का वितरण सांसद सरगुजा चिन्तामणि महाराज द्वारा कराकर इस योजना का शुभारंभ किया गया।
इसके आरंभ होने से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से ऋण लेने वाले किसान ऋण स्वीकृति उपरान्त ऋण की राशि समिति में उपलब्ध माइक्रो एटीएम से या जिला सहकारी बैंक एवं अन्य बैंकों के एटीएम से राशि का आहरण कर सकते हैं। इस योजना से किसानों में काफी हर्ष है।
इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी पीसी गुप्ता, सहकारी बैंक अंबिकापुर के प्रबंधक अरविन्द नामदेव आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


