सरगुजा

सूने मकान से जेवर और सामान पार
26-Oct-2024 8:47 PM
सूने मकान से जेवर और सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 26 अक्टूबर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 स्थित जूनाडीह में बीती रात एक सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरात और सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। वहीं चोरों ने जेवरात के छोटे डब्बे और कंबल पैकेट को घर के बाहर फेंक कर चले गए। चोरी की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घर वालों के नहीं होने की स्थिति में बिना जांच किए वापस थाने लौट गई।

 पुलिस के मुताबिक ग्राम जूनाडीह निवासी यूनुस खान के घर के सभी लोग बिहार शादी में शामिल होने गए हैं। 25 व 26 अक्टूबर की दरम्यानी रात आज्ञात चोरों के द्वारा लोहे के रॉड से घर के चैनल हुंडी तोड़ अंदर घुसे और अलमारी और पेटी में रखे सोने के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। घर के अंदर के सामानों को फैला दिया। जेवरात के छोटे डब्बे को और कंबल पैकेट को घर के बगल में फेंक कर चले गए। शनिवार की सुबह लगभग 6.30 बजे पड़ोसियों को जानकारी होने पर लखनपुर पुलिस और घरवालों को इसकी सूचना दी गई।


अन्य पोस्ट