सरगुजा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नर्स की स्कूटी चोरी सीसीटीवी में आरोपी कैद
26-Oct-2024 8:46 PM
 मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नर्स की स्कूटी चोरी सीसीटीवी में आरोपी कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 अक्टूबर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में अस्पताल परिसर के अंदर खड़ी स्कूटी को अज्ञात  चोर ने पार कर दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। चोर ने पहले स्कूटी का हैंडल लॉक तोड़ा, उसके पश्चात स्कूटी को चोरी कर वहां से फरार हो गया। मणिपुर पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल में लगी हुई है।

पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्य करने वाली स्टाफ नर्स संगीता केरकेट्टा शुक्रवार को रोज की भांति स्कूटी से आई हुई थी और वह अस्पताल परिसर में मेडिकल रिकॉर्ड रूम के सामने अपनी स्कूटी खड़ी कर कार्य पर चली गई थी। शाम को जब उसकी ड्यूटी खत्म हुई और वह बाहर निकली तो देखा कि जहां वह स्कूटी खड़ी की थी, वहां नहीं था।

जांच पड़ताल करने के पश्चात सीसीटीवी फुटेज में एक युवक स्कूटी का हैंडल लॉक तोड़ते हुए दिख रहा है और उसके बाद स्कूटी चोरी कर ले जाना दिखाई दे रहा है। चोरी की यह घटना शाम 6.30 से 8 बजे के बीच की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट