सरगुजा

गोंगपा ने करोड़ों की सडक़ निर्माण में अनियमितताओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
26-Oct-2024 8:45 PM
गोंगपा ने करोड़ों की सडक़ निर्माण में अनियमितताओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गुणवत्ता की अनदेखी पर जताई नाराजगी, लोगों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,26 अक्टूबर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने प्रतापपुर से चंदौरा तक बन रही 11 करोड़ 50 लाख की लागत वाली सडक़ निर्माण में कथित अनियमितताओं के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। गोंगपा का आरोप है कि इस महत्वपूर्ण सडक़ निर्माण में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। इस परियोजना में पारदर्शिता की कमी बताते हुए गोंगपा ने तुरंत जांच और कार्रवाई की मांग की है, जिससे सडक़ निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

गोंगपा ने अपने ज्ञापन में विशेष रूप से यह बताया कि ठेकेदार द्वारा सडक़ के निर्माण कार्य को रात के अंधेरे में जल्दबाजी में पूरा किया जा रहा है। इसके कारण निर्माण कार्य में पारदर्शिता की कमी और गुणवत्ता की अनदेखी होने की आशंका है। सडक़ के बेस निर्माण में गिट्टी और डस्ट की बजाय अत्यधिक मात्रा में मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे यह सडक़ भारी वाहनों का भार सहन नहीं कर पाएगी और जल्द ही जर्जर हो सकती है। यह सडक़ बनारस हाईवे रोड से जुडऩे वाला मुख्य मार्ग है, जिस पर यातायात की आवृत्ति अधिक रहती है। ऐसे में सडक़ की खराब गुणवत्ता से इस मार्ग पर आवागमन करने वाले स्थानीय नागरिकों और वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

स्थानीय निवासियों में नाराजगी

गोंगपा के अनुसार, इस सडक़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। कई नागरिकों ने इस परियोजना की गुणवत्ता को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है और उन्होंने मांग की है कि इस सडक़ निर्माण कार्य की उचित जांच की जाए। उनका मानना है कि अगर जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह सडक़ जल्द ही टूट-फूट का शिकार हो जाएगी, जिससे शासन-प्रशासन का करोड़ों रुपए का बजट व्यर्थ हो जाएगा और अतिरिक्त मरम्मत पर भी भारी धनराशि खर्च करनी पड़ेगी।

गोंगपा ने की जांच की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने ज्ञापन में प्रशासन से मांग की है कि सडक़ निर्माण कार्य में हो रही इन अनियमितताओं की उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। गोंगपा ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

गोंगपा के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह परियोजना करोड़ों रुपए की लागत से चल रही है, ऐसे में इसमें गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखना बेहद आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के हितों को नजरअंदाज कर निर्माण कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर इस मांग को समय पर पूरा नहीं किया गया, तो गोंगपा आगामी आंदोलन में स्थानीय ग्रामीणों को भी जोडक़र इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाएगी।

इस दौरान गोंगपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ केराम, महिला मोर्चा प्रदेश महासचिव रितु पंद्राम, संभागीय सचिव राजकुमार पोया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कवलसाय, जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो, कार्यवाहक अध्यक्ष देवसाय पोया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय मराबी, बलदेव कोराम संघठन मंत्री, छोटेलाल ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थिति रहे।

प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत ने आश्वासन दिया है कि संबधित अधिकारियों से बात कर जांच के लिए निर्देशित करती हूं।


अन्य पोस्ट