सरगुजा

पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
26-Oct-2024 8:44 PM
पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 अक्टूबर। हत्या के प्रयास के मामले में दरिमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ थाना दरिमा पुलिस टीम को 5 सितंबर को मोबाईल से सूचना मिली कि 4 सितंबर कों सोहगा निवासी सामू उर्फ श्यामू के द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर झगड़ा विवाद करते मिनहाज खान के गले में चाकू से मारकर चोट पहुंचाया है जिसका इलाज जिला अस्पापल अंबिकापुर में चल रहा है।

सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचकर आहत के भाई अरबाज खान से पूछताछ की तो उसने बताया कि 4 सितंबर को आहत भाई अरबाज एवं अन्य साथियों के साथ गाँव में सामान लेने गया था, सामान लेकर वापस आते समय सामू उफऱ् श्यामू के घर से थोड़ा आगे निकले थे कि आरोपी श्याम आहत मिन्हाज खान को पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कमर में रखे हुए चाकू कों निकालकर मिन्हाज के गर्दन पर हमला कर दिया और हमले से गले एवं पैर की अंगुली में भी चोट लगकर खून निकला। घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं।

पुलिस टीम ने घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी सामू उफऱ् श्याम की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम श्यामू पटेल सोहगा पतरापारा थाना दरिमा का होना बताया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को आरोपी अपने घर के पास खड़ा था, तभी मिन्हाज अपने साथियों के साथ आया और अन्य युवक से लड़ाई झगड़ा विवाद करने लगा, जिसे लड़ाई झगड़ा करने से मना करने पर मिन्हाज आरोपी से गाली-गलौज करने लगा।  जिस पर आरोपी गुस्से में आकर आहत मिन्हाज को चाकू से गंभीर चोट कारित कर हत्या का प्रयास किया जाना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट