सरगुजा

पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार
25-Oct-2024 9:14 PM
पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 25 अक्टूबर। काम नहीं करने की बात बोलने पर पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी विजय कुमार निवासी उडुमकेला ने थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अक्टूबर को प्रार्थी अपने घर में था, कि गाँव का राजेश कुमार प्रार्थी के घर आकर बताया कि प्रार्थी के जीजा रामगहन माझी की उसके लडक़ा दीपक माझी ने हत्या कर दी है। सूचना पर प्रार्थी मौक़े पर जाकर देखा तो प्रार्थी का जीजा रामगहन मृत हालत में घर में पड़ा हुआ था, गर्दन में चोट लगा था, खून निकला था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में गवाहों एवं परिजनों का कथन लेख किया गया।

 परिजनों एवं गवाहों के कथन में मृतक की हत्या उसके बेटा दीपक माझी द्वारा ही किये जाने की बात बताई गई। पुलिस टीम मामले के संदेही दीपक माझी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक माझी बघमारी घुटरी उडुमकेला थाना सीतापुर का होना बताया।

 आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसका पिता रामगहन माझी आरोपी को काम नहीं करने की बात बोलते रहता था जिस कारण घटना दिनांक के भोर में आरोपी आवेश में आकर फावड़ा से पिताके सर-गर्दन में गंभीर चोट कर हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट